आगरालीक्स…आगरा की मेयर सीट अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित. नगर निगम चुनाव के लिए शासन ने जारी की अंतिम सूची. जानिए नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष…
आगरा सहित यूपी नगर निकाय चुनावों को लेकर शासन ने आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी है. आगरा नगर निगम की मेयर सीट इस बार अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित की गई है. इसके अलावा शासन ने नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भी अंतिम सूची जारी कर दी है. इस पर नियमानुसार आपत्तियां आमंत्रित कर आरक्षण को अंतिम रूप दिया जाएगा. आगरा के अलावा फिरोजाबाद की मेयर सीट पिछड़ा वर्ग महिला और मथुरा वंृदावन के लिए मेयर सीट अनारक्षित है.
नगर पालिका में ये सीट हुई आरक्षित
नगर पालिका परिषद अछनेरा – अनुसूचित जाति महिला
नगर पालिका परिषद एत्मादपुर – पिछड़ा वर्ग
नगर पालिका परिषद शमसाबाद – पिछड़ा वर्ग
नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी – पिछड़ा वर्ग महिला
नगर पालिका परिषद बाह – अनारक्षित
नगर पंचायत के लिए ये सीट हुई आरक्षित
नगर पंचायत पिनाहट – अनुसूचित जाति महिला
नगर पंचायत जगनेर – अनारक्षित
नगर पंचायत फतेहाबाद – महिला
नगर पंचायत किरावली – पिछड़ा वर्ग महिला
नगर पंचायत दयालबाग – अनारक्षित
नगर पंचायत खेरागढ़ – अनारक्षित
नगर पंचायत स्वामी बाग – अनारक्षित