Thursday , 13 March 2025
Home अध्यात्म 5 April 2023 Rashifal: Luck of four zodiac signs including Cancer, Pisces is giving a lot of benefits
अध्यात्म

5 April 2023 Rashifal: Luck of four zodiac signs including Cancer, Pisces is giving a lot of benefits

आगरालीक्स…5 अप्रैल 2023 का राशिफल. कर्क, मीन सहित चार राशियों का भाग्य दिला रहा खूब लाभ…

मेष : अगर सिकी व्यक्ति, बैंक या संस्था से लोन लेना चाहें तो कदापि न लें. बुधवार को लिया गया लोन का उतरना कठिन होगा. पुराने मित्रों का सहयोग मिलेगा और अच्छे मित्र भी बढ़ेंगे. जीवनसाथी से उत्तम सहयोग प्राप्त हो सकता हे.

वृषभ : नौकरी व व्यवसाय के मामले में बहुत व्यस्त रहेंगे. कामकाज के समय ज्यादा भागदौड़ में सावधानी बरतें. व्यापार में आपकी निर्णय लेने की क्षमताओं का लाभ मिल सकता है. अटके हुए कार्य भी पूरें होंगे.

मिथुन : फिजूल खर्चे से बचें. शारीरिक रोग से पीड़ित हैं तो कष्ट जयादा हो सकता है. कुछ अकस्मात लाभ होने से आपकी धर्म और अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार भी मिल सकता है.

कर्क : भाग्य की दृष्टि से दिन उत्तम रहेगा. कार्यक्षेत्र में परिश्रम का फल मिलेगा. संतान के प्रति आपका विश्वास और अधिक मजबूत होगा. आप अपनी शान शौकत के लिए धन खर्च करेंगे जिससे जलने वाले जलेंगे. माता पिता का विशेष ध्यान रखें.

सिंह : आज मा दिन मिश्रित फलकारक है. मानसिक अशांति, खिन्नता और उदासीनता के कारण थोड़ा भटक सकते हैं. माता पिता के सहयोग और आशीर्वाद से दिन के उत्तरार्ध में राहत मिलेगी.

कन्या : निर्भीकता का भाव रहेगा तथा साहसपूर्वक अपने कठित कार्यों को संपन्न करने में सक्षम रहेंगे. आपको अपने माता पिता का सुख सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है. आप मन से लोगों का भला सोचेंगे लेकिन लोग स्वार्थ ही समझेंगे.

तुला : दिन बहुत अच्छा हो सकता है. अधिकार और संपत्ति में वृद्धि होगी. आप दूसरों के भले की सोचेंगे. आप अपने गुरु के प्रति भक्ति भाव व निष्ठा रखेंगे. आज नए कार्यों में निवेश करना पड़े तो वह शुभ रहेगा.

वृश्चिक : मन किसी बात पर अशांत और परेशान हो सकता है. व्यापार वृद्धि के लिए किए गए कार्य और प्रयास निष्फल हो सकते हैं. लेकिन मेहनत करते रहें तो स्थिति में सुधार आएगा.

धनु : विद्या, बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होगी. दान पुण्य एवं परोपकार की भावना बढ़ेगी. भाग्य की ओर से आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सावधान रहें तथा खान पान पर संयम बरतें.

मकर : बहुमूल्य वस्तुओं की प्राप्ति के साथ ऐसे अनावश्यक खर्चे भी होंगे जो आप न चाहते हैं और फिर भी करने पड़ें. ससुराल पक्ष से मान सम्मान मिलेगा. व्यवसाय में लाभ होने से आपका मन लगेगा. किसी नए कार्य में इनवेस्ट जरूर करें.

कुंभ : आज का दिन बुद्धि विवेक से नई नई खोज करने में व्यतीत होगा. आपको अपने परिजनों से विश्वासघात होने की आशंका बन रही है. सांसारिक सुख भोग और नौकर चाकरों का सुख पूर्ण रूप से मिलेगा.

मीन : बहुत समय से अटका हुआ संतान पक्ष से संबंधित किसी मामले का हल निकल आएगा. खुश मिजाज व्यक्तित्व होने के कारण अन्य व्यक्ति आपसे संबंध बनाने की चेष्ठा करेंगे. सामाजिक सममन मिलने से आपका मनोबल बढ़ेगा.

Related Articles

अध्यात्म

Holi 2025: Holika at more than three thousand places in Agra. Know the auspicious time of Holika Dahan..#agranews

आगरालीक्स…आगरा में तीन हजार से अधिक स्थानों पर रखी गई होली. गुरुवार...

अध्यात्म

Rashifal 12 March 2025: Know what your stars say, how will your day be

आगरालीक्स…12 मार्च 2025 का राशिफल. जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे, कैसा...

अध्यात्म

Rashifal 11 March 2025: On Tuesday, people with these zodiac signs will be blessed by Bajrangbali

आगरालीक्स…मंगलवार को इन राशि वाले जातकों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा. मिल...

अध्यात्म

Holi 2025: What to do and what not to do on the day of Holika Dahan. Know simple remedies through astrology…#agranews

आगरालीक्स…होलिका दहन वाले दिन क्या करें और क्या न करें. सरल उपायों...

error: Content is protected !!