आगरालीक्स …अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग में बाउंसर का काम कर रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई, वह सुबह आगरा से नंदगांव के लिए निकला था। जिस ट्रेन से गिरकर मौत हुई है, उसका मथुरा में स्टॉपेज नहीं था, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह मथुरा जंक्शन पर ट्रेन की स्पीड कम होने पर उतरने का प्रयास कर रहा था, इसी बीच वह ट्रेन की चपेट में आ गया और मौत हो गई।
मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर मंगलवार सुबह आठ बजे 35 वर्षीय मनोज शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी नगला काली, देवरी रोड, आगरा गिर गया। उसका शव जंक्शन पर मिलने पर जंक्शन पुलिस ने छानबीन की, उसके मोबाइल से फोन करने पर शिनाख्त हो सकी। मनोज शर्मा की मौत की जानकारी होते ही परजिन मथुरा पहुंच गए। मनोज के बड़े भाई विनोद शर्मा ने बताया कि मनोज नंदगांव-बरसाना में चल रही अक्षय कुमार की फिल्म प्रोडक्शन नंबर 10 की शूटिंग यूनिट में बतौर बाउंसर काम कर रहा था। पांच छह दिन से घर पर ही था। छुट्टी के बाद मंगलवार की सुबह वह ड्यूटी पर जाने की कह कर घर से निकला था।
जीआरपी कर रही जांच
जीआरपी प्रभारी मुकेश मलिक का कहना है कि सुबह आठ बजे करीब रेलवे की ओर से मेमो मिला। उसमें लिखा था कि किसी अज्ञात ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक किस ट्रेन से और कैसे गिरा, इसका पता जांच के बाद चल सकेगा। वहीं प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों का कहना है कि मनोज जिस ट्रेन से गिरा, उसका स्टॉपेज जंक्शन पर नहीं था। ट्रेन के धीमा होने पर मनोज ने प्लेटफार्म संख्या दो पर उतरने का प्रयास किया। संतुलन बिगड़ जाने से वह उसी ट्रेन की चपेट में आ गया और मौत हो गई। अक्षय कुमार की फिल्म प्रोडक्शन नंबर 10 की शूटिंग नंदगांव में चल रही है।
Leave a comment