आगरालीक्स ….आगरा के नगर निगम चुनाव में भाजपा पार्षद पद पर हिस्ट्रीशीटर को बनाया प्रत्याशी, जांच के लिए समिति गठित, टिकट न मिलने पर भाजपाईयों ने निर्दलीय किया नामांकन।
आगरा में नगर निगम चुनाव में मेयर के साथ ही पार्षद पद के लिए सबसे ज्यादा दावेदारी भाजपा में की गई। जीत हार से लेकर दावेदारी की क्षेत्र में छवि का आकलन करने के बाद भाजपा ने पार्षद पद के प्रत्याशियों की टिकट दी। मगर, वार्ड 40 से भाजपा ने गडढा हमीद नगर निवासी रवि दिवाकर को प्रत्याशी बनाया दिया, पुलिस रिकाॅर्ड में रवि के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं। 2009 में आगरा में हुए शैल कुंद्रा हत्याकांड में भी रवि दिवाकर नामजद था। गवाहों की पक्षद्रोही होने से आरोपी बरी हो गया था।
थाने में हिस्ट्रीशीटर के बोर्ड पर लिखा नाम
रवि दिवाकर को भाजपा से पार्षद पद की टिकट मिलने के बाद सोशल मीडिया पर थाने की हिस्ट्रीशीट के बोर्ड के फोटो वायरल हो रहे हैं। इसमें नौ नंबर पर रवि दिवाकर का नाम अंकित है, हिंस्टीशीट संख्या 84 ए दर्ज है। गैंगस्टर एक्ट और 174 ए का मामला चल रहा है।
जांच समिति गठित
इस मामले में भाजपा के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन का कहना है कि जांच समिति गठित की गई है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।