आगरालीक्स…आगरा में रणबीर कपूर को देखने के लिए एमजीरोड पर लगा जाम. फैन्स कर रहे अपने फेवरेट हीरो का इंतजार
आगरा में आज बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो रणबीर कूपर आ रहे हैं. वह एमजी रोड स्थित कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम उद्घाटन पर यहां पहुंच रहे हैं. दीवानी चौराहे के पास बने शोरूम पर इनॉग्रेशन की पूरी तैयारियां हो गई हैं और रणबीर कपूर का ही इंतजार किया जा रहा है. इधर जैसे—जैसे लोगों को जानकारी मिल रही है कि रणबीर कपूर बस आने वाले ही हैं, ऐसे में एमजी रोड पर फैन्स की भीड़ भी लगना शुरू हो गई है. हालात ये है कि अब जाम की स्थिति पैदा हो गई है. फिलहाल तो लोग रणबीर कपूर की एक झलक देखने के लिए यहां रुके हुए हैं.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2023/04/2-11.jpg)
रणबीर कपूर द्वारा आज कल्याण ज्वैलर्स के तीन शहरों में ग्रांड ओपनिंग की जाएगी. राउरकेला में उन्होंने शोरूम की ग्रांड ओपनिंग कर दी है और अब वे कुछ ही देर में आगरा पहुंच जाएंगे और फिर इसके बाद सीधे नोएडा के लिए रवाना हो जाएंगे, वहां भी कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम की ग्रांड ओपनिंग में वह शामिल होंगे.