आगरालीक्स…आगरा में एक मेयर प्रत्याशी का नामांकन रद. नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की जांच में किया पर्चा खारिज
आगरा नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच केंद्रों पर शुरू हो गई है. जांच के दौरान आज एक मेयर प्रत्याशी का नामांकन खारिज कर दिया. अब तक नगर निगम में मेयर पद के लिए 11 अनुसूचित जाति की महिलाओं ने नामांकन किया था लेकिन मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी मंजू जाटव का पर्चा खारिज कर दिया गया. शेष दस प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए.
आगरा में अब मेयर के लिए 10 प्रत्याशी
मंजू जाटव का नामांकन खारिज होने के बाद अब आगरा में मेयर पद के लिए 10 प्रत्याशी हैं. मंजू जाटव का प्रस्तावक ग्राम पंचायत क्षेत्र का निवासी था. उसी का प्रमाण पत्र लगा था. नगर निगम में 100 वार्डों के लिए 580 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. वहीं नगर पालिका अध्यक्षों के लिए 53 नामांकन पत्र और नगर पालिका सदस्यों के लिए 388 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जिले की नगर पंचायतों के लिए 61 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है जबकि पंचायत सदस्यों के लिए 305 नामांकन हुए हैं.