आगरालीक्स… अलीगढ़ के रिंकू सिंह से छक्के खाने के बाद यश दयाल सदमे से बीमार। 10 किलो वजन कम। क्रिस ब्रॉड की तरह चमकेंगे या कॅरियर पर पड़ेगा असर। टीम से भी बाहर..
रिंकू सिंह केकेआर के हीरो बनकर उभरे

आईपीएल-2023 में अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह अपनी टीम केकेआर के लिए इस सीजन में एक बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। रिंकू सिंह की गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में खेली गई पांच छक्कों की कहानी आईपीएल में अब एक इतिहास बन गई है।
यश दयाल की मानसिक स्थिति पर असर
आखिरी ओवर करने वाले गुजरात टाइटंस के युवा खिलाड़ी यश दयाल विलेन बन गए हैं और इसके बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं। रिंकू के छक्कों का युवा यश दयाल पर इतना गहरा असर पड़ा है हालांकि वह टीम के साथ रहकर अपनी गेंदबाजी पर लगातार काम कर रहे हैं।
हार्दिक बोले- यश कब खेल पाएगा, पता नहीं
इस संबंध में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांडेय का कहना है कि केकेआर के खिलाफ मैच के बाद से ही यश बीमार है। 10 दिन में उनका आठ से दस किलो वजन घट गया है।
मैदान में वापसी में लग सकता है समय
यश फिलहाल क्रिकेट खेलने की हालत में नहीं हैं, उन्हें मैदान पर वापसी करने में अभी कुछ समय लग सकता है, हालांकि वापसी के लिए वो काफी मेहनत कर रहे हैं लेकिन मैं ये नहीं बता सकता कि वो मैदान पर कब लौटेंगे.’
यश का एक ओवर बना अपयश का कारण
गुजरात के खिलाफ मैच में केकेआर को जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी। यश के ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लिया। इसके बाद स्ट्राइक पर आए रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी थी।
बुरे समय में कोई बिखरता है तो कोई निखरता है
दूसरी ओर क्रिकेट दिग्गजों का कहना है कि ऐसे समय में गुजरात टाइटंस को अपने खिलाड़ी यश दयाल के साथ सभी क्रिकेटरों को उसका समर्थन करना चाहिए, क्योंकि बुरा समय सभी का आता है कोई बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है।
क्रिस ब्रॉड की तरह समर्थन की है जरूरत
इसका उदाहरण इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस ब्रॉड हैं, जिनकी इंटरनेशनल टी-20 में युवराज सिंह ने छह छक्के लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने क्रिस ब्रॉड पर इसके बाद भी भरोसा रखा और वह इस तरह से निखरे की इंग्लैंड में अब भी जेम्स एंडरसन और क्रिस ब्रॉड की जोड़ी के आगे कोई टिक नहीं पाता। वह टेस्ट क्रिकेट तक में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं। पहले स्थान पर उनके साथ एंडरसन विराजमान हैं।