आगरालीक्स …आगरा का मौसम लगातार बदल रहा है, इससे वायरल संक्रमण कम नहीं हो रहा है। खांसी के मरीज भी बढ़े हैं।

आगरा में हर 10 से 15 दिन बाद मौसम बदल रहा है। बादल छाने के साथ बारिश हो रही है। इसके बाद तेज धूप निकल रही है। मौसम के इस बदलाव से लोगों को परेशानी होने लगी है। वातावरण में मौजूद प्रदूषण तत्व और परागकण से एलर्जिक ब्रांकाइटिस की समस्या लोगों को हो रही है। इससे खांसी आ रही है, छींक बंद नहीं हो रही हैं।
मौसम के बदलाव से सक्रिय हैं वायरस
एसएन के माइक्रोबायोलाजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंकुर बंसल का कहना है कि न ज्यादा गर्मी और न ज्यादा ठंडक, वायरस के सक्रिय रहने के लिए अनुकूल मौसम होता है। यही कारण है कि वायरल संक्रमण लगातार फैल रहा है। जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।