आगरालीक्स…. आगरा में आज और कल रूट डायवर्ट किया गया है। खबर पढ़कर ही घर से बाहर निकलें।
आगरा में पहले चरण में चार मई को मतदान है। बुधवार सुबह से मंडी समिति, यमुना पार से पालिंग पार्टिंयां रवाना होंगी। इसके लिए रूट डायवर्ट किया गया है। तीन और चार मई को रूट डायवर्ट किया गया है।
फिरोजाबाद से मथुरा जाने वाले भारी वाहन
फिरोजाबाद की ओर से मथुरा की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस वे होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
फिरोजाबाद से आगरा आने वाले हल्के वाहन
फिरोजाबाद से आगरा शहर में आने वाले हल्के वाहन बजरंग पैट्रोल पम्प से नुनिहाई तिराहा से एत्माद्दौला तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
मथुरा की ओर से फिरोजाबाद की तरफ
– मथुरा की ओर से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाईपास से होकर रोहता दिगनेर मार्ग से एकता चौकी से तोरा चौकी से रमाडा कट से इनर रिंग रोड होकर जा सकेंगे।
मथुरा से आने वाले हल्के वाहनों का रास्ता
मथुरा की तरफ से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले हल्के वाहन रामबाग चौराहा से टेढ़ी बगिया चौराहा से सौ फुटा मार्ग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
अलीगढ़ से फिरोजाबाद जाने वाले भारी वाहन
अलीगढ़ की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें फिरोजाबाद, कानपुर एवं मथुरा की ओर जाना है, वह टेढ़ी बगिया से सौ फुटा रोड से होते हुए शहादरा चुंगी होकर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
निकाय चुनाव में ड्यूटी पर लगे कर्मचारी अपने पास दिखाकर नवीन गल्ला मंडी की ओर जा सकेंगे।