आगरालीक्स…आगरा में मेयर सीट पर भाजपा की हेमलता दिवाकर लगभग 50 हजार वोटों से आगे. जानें 15वें राउंड में किस मेयर प्रत्याशी को कितने मिले वोट
आगरा नगर निगम में मेयर सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी हेमलता दिवाकर 15वें राउंड में अपनी निकटतम प्रत्याशी बसपा की डॉ. हेमा वाल्मीकि से अब 50 हजार के करीब वोटों से आगे हो गई हैं. ऐसे में हेमलता दिवाकर को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. 22 राउंड होने के बाद विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
15वें राउंड की मतगणना
समाजवादी पार्टी 32542 वोट
बीएसपी 129388 वोट
कांग्रेस 11592 वोट
आप 5178 वोट
भाजपा 178866 वोट*
14वें राउंड की मतगणना
समाजवादी पार्टी 29753 वोट
बीएसपी 124859 वोट
कांग्रेस 10337 वोट
आप 4795 वोट
भाजपा 160301 वोट*