आगरालीक्स…आगरा में इस हफ्ते से स्कूलों में समर वैकेशन शुरू हो रहा है. 40 दिन तक स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे. घर—घर घूमने का प्लान…
आगरा में गर्मी प्रचंड पड़ रही है. शनिवार की तरह रविवार को भी आगरा का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. गर्मी के कारण आगरा के स्कूलों में इस सप्ताह से समर वैकेशन शुरू होने जा रहा है. कई कान्वेंट व निजी स्कूलों में सोमवार से गर्मियों की छुट्टियां पड़ने के आदेश जारी कर दिए गए हैं तो कई स्कूलों में अगले सप्ताह से गर्मी की छुट्टियां शुरू होंगी. यानी लगभग 40 दिन तक बच्चों को स्कूल नहीं जाना होगा. यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई के रिजल्ट भी घोषित हो चुके हैं. ऐसे में बच्चों के लिए छुट्टियां मस्तीभरी होने वाली हैं.
घर—घर घूमने जाने का प्लान
गर्मी के दिनों में अक्सर आगरा से कई फैमिलीज बाहर किसी ठंडे स्थान पर घूमने के लिए जाती हैं. कई फैमिलीज ने तो मार्च के महीने में ही रिजर्वेशन करा रखा है और टूर प्लान बना रखा है. जिन परिवारों में अभी तक प्लान नहीं बना है अब वहां भी गर्मी की छुट्टियों में घूमने का प्लान बन रहा है.
सबसे ज्यादा यहां घूमने जा रहे लोग
आगरा से वैसे गर्मियों में सबसे ज्यादा लोग उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर राज्यों के हिल स्टेशनों और ठंडे स्थलों पर जाते हैं. वैसे आगरा के लोगों को नैनीताल, मंसूरी, कुल्लू मनाली, शिमला, लेह लद्दाख, धर्मशाला, कश्मीर घूमना सबसे ज्यादा पसंद आता है और अक्सर यहां के लोगों का प्लान इन्हीं स्थलों की ओर होता है लेकिन इस बार लोगों के घूमने के प्लान में साउथ के साथ नॉर्थ के भी कई इलाके हैं जहां वो घूमने का मन बना रहे हैं.