आगरालीक्स…सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया. 10वीं में आगरा की Avishi Singh ने देश में टॉप किया हैं तो वहीं काव्या सहित इन स्टूडेंट्स ने भी बढ़ाया मान
सीआईएससीई ने 10 वीं यानी आईसीएसई और 12 वीं यानी आईएससी का रिजल्ट घोषित कर दिया. आगरा कें सेंट एंथनी ( ST Anthony’s School Agra ) स्कूल की 10 वीं की छात्रा अविषी सिंह ने 99.8 प्रतिशत अंक (ICSE Topper ) प्राप्त कर देश भर में टॉप किया है. नौ छात्र छात्राओं ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
डॉक्टर की बेटी ने किया टॉप
अविषी सिंह के पिता और मां दोनों की डॉक्टर हैं, पिता डॉ. दिग्जेंद्र सिंह और मां डॉ. रश्मि कपूर की बेटी अविषी सिंह सेंट एंथनी की छात्रा हैं.
वहीं आईएससी 12वीं में आगरा के सेंट एंथनी स्कूल की ही 12वीं की छात्रा काव्या मित्तल ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. बात अगर देशभर की हो तो लखनऊ के आर्यन आईएससी में टॉपर बने हैं. उन्होंने 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
आईएससी 12में आगरा के टॉपर्स
काव्या मित्तल, सेंट एंथनी — 98.5 प्रतिशत अंक
वर्तिका सिंह, सेंट पैट्रिक्स — 98.25 प्रतिशत अंक
दिव्यांश जैन, सेंट पीटर्स — 98.25 प्रतिशत अंक
आगरा में सेंट pauls स्कूल की छात्रा मान्या अग्रवाल को 10वीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. मान्या ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता एवं परिवार का नाम रोशन किया है. सेंट जॉन्स के रहने वाले मान्या के पिता अंशुल अग्रवाल और मां पूनम अग्रवाल है. वह 12वीं के साथ जेईई की भी तैयारी करेंगी. वहीं सेंट एंथनी की ही छात्रा काव्या गर्ग ने 10वीं में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. काव्या के पिता शलभ गर्ग और मां रागिनी गर्ग ने बेटी की उपलब्धि पर गर्व जताया है.