आगरालीक्स….अब पनवारी कांड में फतेहपुरसीकरी, आगरा के सांसद चौधरी बाबूलाल और अन्य आरोपियों के लिए कोर्ट का फैसला 20 अप्रैल को सुनाया जाएगा, पहले यह पफैसला अंबेडकर जयंती पर 14 यानी मंगलवार को सुनाया जाना था। आगरा के अछनेरा के गांव पनवारी में 21 जून 1990 को चोखेलाल जाटव की बेटी की शादी थी। गांव के जाट समाज के लोगों ने गांव में बरात चढाने का विरोध किया। इसे लेकर हुए जातीय संघर्ष में के बाद वर्तमान भाजपा सांसद चौधरी बाबूलात सहित 15 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ तत्कालीन थानेदार रमनपाल सिंह ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस विवेचना के बाद 15 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशाीट दे दी गई। 25 साल पुराने केस की सुनवाई के दौरान चार लोगों की मत्यु हो चुकी है। वहीं, वर्ष 2006 में सभी 15 आरोपियों पर कोर्ट द्वारा आरोप तय कर दिए गए हैं। पुलिस ने इस कांड में 42 गवाह बनाए थे, जिसमें से 22 गवाहों के बयान हो चुके हैं। गुरुवार को एडीजीसी ने अभियोजन पक्षों को सुनने के बाद फैसला देने की तारीख 14 अप्रैल नियत की है। इसी दिन अंबेडकर जयंती है, जिसे जाटव समाज के लोग धूमधाम से मनाते हैं। वहीं, स्पेशल जज रामकृष्ण शुक्ल ने फैसले से पूर्व सभी 11 आरोपियों को अपने दो दो जमानती प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।
Leave a comment