Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Suicide cancelled in front of moving Shatabdi express at Agra
आगरालीक्स….सामने से शताब्दी आ रही थी, वह ट्रैक पर बैठ गया, ट्रेन की रफ़्तार कम होने के बजाय बढने लगी, इसे देख आगरा में सुसाइड करने गया युवक जान बचाकर भागने लगा.
आगरा के पृथ्वीनाथ फाटक रेलवे क्रांसिंग के पास सोमवार को सुसाइड करने के लिए एक युवक ट्रैक पर जाकर बैठ गया। इसी दौरान शताब्दी आ गई। जैसे जैसे शताब्दी उसके नजदीक आने लगी स्पीड बढ गई। इसे देख युवक घबडा गया और जान बचाने के लिए ट्रैक से हटना चाहता था, लेकिन उसके हाथ पांवों ने जवाब दे दिया, वह हिल तक नहीं सका, इसी बीच ट्रेन उसके नजदीक पहुंच गई। चंद सेकेंड पहले ही युवक ट्रैक से बाएं तरफ गिर गया, उसकी जान बच गई, लेकिन उसे चोटें आई है। थाना शाहगंज पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।