लखनऊलीक्स…संसद के नये भवन के उद्घाटन के बाद भाजपा का लोकसभा चुनाव से पूर्व देश भर में घर-घर अभियान। यूपी में जून में 10 दिन में 80 रैलियों की तैयारी।
नये संसद भवन के उद्घाटन के बाद शुरू होगा भाजपा का घर-घर अभियान
पीएम मोदी 28 मई को संसद भवन के नये भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ भाजपा की लोकसभा चुनावों से पहले का शंखनाद हो जाएगा।
30 मई से 30 जून किया जाएगा आयोजन
इसके तहत 30 मई से 30 जून तक घर-घर महाअभियान को शुरू करने की तैयारियां चल रही हैं। भाजपा के रणनीतिकारों के मुताबिक वैसे तो यह अभियान समूचे देश के अलग-अलग राज्यों में एक महीने के दौरान किया जाना है। लेकिन देश के कुछ राज्यों ने इस अभियान को महाअभियान के तौर पर लेते हुए सुपर प्लान तैयार कर दिया है।
यूपी में 10 दिन ताबड़तोड़ रैलियां, जनसम्मेलन
यूपी में भाजपा ने लोकसभा चुनावों से पहले तूफानी दौरों का प्लान तैयार कर लिया है। 30 मई से 30 जून के बीच तैयार की गई योजनाओं में बीच के 10 दिन यूपी में ताबड़तोड़ रैलियों और जनसम्मेलन किए जाएंगे।
एक दिन में आठ लोकसभा क्षेत्र कवर करने की योजना
योजना भी इस तरीके की भाजपा ने बनाई है कि महज 10 दिन के भीतर उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर देश और प्रदेश के बड़े नेताओं की रैलियां और जनसभाएं हो जाएं। एक दिन में औसतन आठ लोक सभा क्षेत्रों को कवर करने की पूरी योजना तैयार की है।
भाजपा के शीर्ष नेता आएंगे
भाजपा के नेताओं का कहना है कि इन रैलियों में प्रधानमंत्री मोदी से लेकर रक्षामंत्री, गृहमंत्री समेत कई कद्दावर मंत्री और नेता जनसभाओं में शिरकत करने वाले हैं।