आगरालीक्स…आगरा में नाले के अंदर बंद बोरे में मिली युवती की डेड बॉडी. हाथ पर गुदा है किसी युवक का नाम…
आगरा में आज नाले के अंदर मिले एक बोरे में युवती की डेड बॉडी मिली है. लाश कई दिन पुरानी बताई जा रही है. थाना सदर अंतर्गत कैंट स्टेशन रोड पर टैंक चौराहे पर नाले की सफाई के दौरान यह बॉडी मिली है. बोरे में से युवती की लाश निकाली गई है, उसके हाथ पर एक युवक का नाम भी गुदा हुआ है. आशंका जताई जा हरी है कि शव को हत्या कर यहां फेंका गया है. पुलिस युवती की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.
नाले की सफाई के दौरान मिली लाश
मामला थाना सदर क्षेत्र का है. आगरा कैंट स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर टैंक चौराहा है. आज चौराहे के बराबर बने नाले की सफाई का काम चल रहा था. नाला काफी गहरा है. सफाई के दौरान नाले में एक बोरा निकला. कुछ अजीब होने पर उसे बोरे को खेला गया तो वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. बोरे के अंदर एक युवती की डेड बॉडी थी. आसपास लोगों की भीड़ जुट गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरे से युवती के शव को बाहर निकाला. शव से दुर्गंध आ रही थी जिससे प्रतीत हो रहा था कि शव पांच छह दिन पुराना है. युवती के एक हाथ पर अजीत नाम गुदा हुआ है. माना जा रहा है कि युवती की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां फेंका गया है. पुलिस फिलहाल शव की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है.