आगरालीक्स…आगराइट्स को भी पसंद आई सारा—विक्की की ‘जरा हटके जरा बचके’. फैमिली एंटरटेनमेंट मूवी को मिला पॉजिटिव रिस्पांस. वीकेंड पर हो सकती है हाउसफुल.
सारा अली खान और विक्की कौशल की नई फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एंटरटेनमेंट मूवी को दर्शकों का पाजिटिव रिस्पांस मिला है. फिल्म के रिव्यूस भी अच्छे आए हैं जिससे ये फिल्म वीकेंड पर अच्छा कलैक्शन कर सकती है. बात अगर आगरा की करें तो आगरा के बड़े सिनेमाघरों और सभी मल्टीप्लैक्स में यह मूवी लगी है. आगराइट्स को भी मूवी बहुत पसंद आ रही है. ऐसे में वीकेंड पर फिल्म अच्छी चल सकती है.

छुट्टियों में अच्छी फिल्म
बच्चों की इस समय छुट्टियां चल रही हैं. ऐसे में बहुत दिनों बाद कोई फैमिली एंटरटेनमेंट मूवी लगी है, जिसे देखने के लिए लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ जा सकते हैं. सारा और विक्की की कैमिस्ट्री भी दर्शकों को भा रही है. फिल्म का कॉन्सेप्ट भी अच्छा बताया जा रहा है.
केरला स्टोरी के बाद बड़ी मूवी
हाल ही में रिलीज हुई केरला स्टोरी को भी जर्बदस्त रिस्पांस मिला था और बॉक्स आफिस पर ये मूवी काफी हिट साबित हुई. द केरला स्टोरी के बाद सारा और विक्की की यह फिल्म भी अच्छा कलेक्शन कर सकती है.