आगरालीक्स ….आगरा में 33 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हो गए, इसमें कांग्रेस नेता और जीजी हॉस्पिटल संचालक डॉ डीसी गोयल का नामांकन भी निरस्त हुआ है। अब नौ विधानसभा में 133 प्रत्याशी हैं, अभी नामांकन पत्र वापस भी लिए जाने हैं, इसके बाद प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी की जाएगी।
बुधवार को नौ विधानसभाओं के नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई। रिटर्निंग अफसरों ने यह प्रक्रिया प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधियों के सामने की। जिन प्रत्याशियों के पर्चों में कमी पाई गई उन्हें साक्ष्य प्रस्तुत करने का समय दिया गया। साक्ष्य न मिलने पर उनके पर्चे खारिज किए गए। रात नौ बजे तक चली जांच में 33 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज कर दिए गए। डा. डीसी गोयल के नामांकन में बी-फार्म न मिलने के कारण निरस्त हुआ है। अधिकांश निर्दलीय प्रत्याशियों का नामांकन प्रस्तावकों की कमी और प्रस्तावकों के हस्ताक्षर न होने के कारण रद हुए।
इनके नामांकन हुए निरस्त
खेरागढ विधानसभा क्षेत्र से एहसान खान, पदमचंद, फतेहाबाद से सुरेश, भूपाल सिंह, शाहबुद्दीन, आगरा कैंट से रुस्तम बाबूलाल, आगरा दक्षिण से सादाब नूर, अशोक सिंह, कालीचरण, सुमित कटियार, एत्मादपुर विधानसभा से निदेश कुमार, देवेंद्र सिंह, सुनील, राजेद्र सिंह, हरिसिंह, सत्य प्रकाश, कमल, करुआ, आगरा उत्तर से सुमेश कुलश्रेष्ठ, अरविंद दौनेरिया, पंकज सचदेवा, डा. डीसी गोयल, अजीत कुमार, बलवीर सिंह, राहुल, जितेंद्र, मोहम्मद सैफ, स्वतंत्र कुमार, फतेहपुर सीकरी से चंद्रभान और धर्मेंद्र और बाह से गिरिराज सिंह के नामांकन खारिज किए गए। इनमें ज्यादातर के नामांकन प्रस्तावक कम होने के चलते खारिज हुए। आगरा ग्रामीण से भाग्यश्री और उत्तरा का नामांकन इनकी उम्र 25 वर्ष से कम पाए जाने के चलते खारिज हुआ था। नमांकन के लिए आयु कम से कम 25 वर्ष होना अनिवार्य है।
एत्मादपुर 22 नाामांकन 07 खारिज 15 प्रत्याशी
बाह 17 नामांकन 01 खारिज 16 प्रत्याशी
फतेहाबाद 12 नामांकन 03 खारिज 09 प्रत्याशी
ग्रामीण 13 नामांकन 02 खारिज 11 प्रत्याशी
दक्षिण 33 नामांकन 04 खारिज 29 प्रत्याशी
उत्तर 25 नामांकन 10 खारिज 15 प्रत्याशी
छावनी 17 नामांकन 02 खारिज 15 प्रत्याशी
फतेहपुर सीकरी 11 नामांकन 02 खारिज 09 प्रत्याशी
खेरागढ़ 16 नामांकन 02 खारिज 14 प्रत्याशी
फाइल फोटो
Leave a comment