आगरालीक्स….. आगरा में बारिश से मौसम का मिजाज बदलने के साथ परिजन स्कूल की छुटटी को लेकर चिंतित हैं, डीएम गौरव दयाल ने स्कूलों की छुटटी को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किए हैं। शुक्रवार को स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे। हालांकि, कुछ जिलों में बारिश और सर्दी के बाद स्कूलों की दो दिन की छुटटी कर दी है।
आगरा में गुरुवार शाम को बारिश शुरू हो गई, सर्द हवाएं चलने के साथ ही बादल छा गए, बादलों की गडगडाहट के बीच बूंदाबांदी होने लगी है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे।
कोहरा, बर्फीली हवाओं से राहत मिलने के बाद गुरुवार को मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से ही सर्द हवाएं चलने लगीं और शाम होते होते बादल छा गए। शाम छह बजे से शहर के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने लगी है। इससे सर्दी बढ गई है।गुरुवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया।
बिजली गुल
बारिश के साथ ही कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है, बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
21 जनवरी तक की गई थी छुटटी
डीएम गौरव दयाल ने आगरा जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत विद्यालयों में कक्षा 8 तक के 21 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिये है। कक्षा 9 एवं अग्रेत्तर कक्षाएं प्रातः 10 बजे से संचालित की जायेगी।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment