आगरालीक्स ..आगरा में सडक हादसों में एक पर्यटक सहित 40 लोग घायल हो गए, दो ही हालत गंभीर है। इनका एसएन और निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे में दो की मौत हो गई है।
सोमवार को कोहरे के चलते पहला सडक हादसा पिनाहट में उटंगन नदी के पुल पर रोडवेज बस और ट्रक भिड गए। रोडवेज बस बाह से यात्रियों को लेकर आगरा आ रही थी, भीषण हादसे में 18 यात्री घायल हो गए, जबकि दो गंभीर घायल हैं।
तीसरा सडक हादसा
जयपुर हाइवे पर किरावली के पास जीप ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में अभेदपुरा निवासी 35 वर्षीय जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल है।
डीजल टेंकर पलटा, डीजल के लिए उमडी भीड
अछनेरा के रायभा गांव के पास डीजल टेंकर पलट गया, डीजल भरने के लिए स्थानीय लोगों की भीड उमड पडी। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।
Leave a comment