आगरालीक्स ..आगरा में सीएम अखिलेश यादव और राहुल गांधी रोड शो करेंगे, तीन फरवरी को उनका रोड शो होगा, ऐसा रूट प्लान किया जा रहा है जहां बिजली के तार न हों और अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुंचा जा सके। इसे लेकर सपा और कांग्रेस के पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं।
सपा कांग्रेस गठबंधन के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने लखनऊ में रोड शो किया था। रोड शो के रूट में बिजली के तार आने पर अखिलेश यादव और राहुल गांधी को रथ पर बैठना पडा था, रोड शो की यह तस्वीरें कुछ ही देर में वायरल हो गईं और तमाम तरह के कमेंट आने लगे हैं। ऐसे में आगरा में तीन फरवरी को प्रस्तावित रोड शोक के लिए रूट निर्धारित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऐसा रूट देखा जा रहा है जहां बिजली के तार न हों, इसके लिए सपा और कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से रोड शो की प्लानिंग की जा रही है।
सपा के छह और कांग्रेस के तीन प्रत्याशी
सपा कांग्रेस गठबंधन से जिले की नौ सीटों में से छह पर सपा के प्रत्याशी हैं और तीन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव लड रहे हैं। एत्मादपुर से सपा की राजा बेटी बघेल, आगरा उत्तर से अतुल गर्ग, आगरा छावनी से ममता टपलू, पफतेहपुर सीकरी से लाल सिंह लोधी, फतेहाबाद से डॉ राजेंद्र सिंह और बाह से अंशु रानी निषाद प्रत्याशी हैं। जबकि कांग्रेस से आगरा दक्षिण से नजीर अहमद, आगरा ग्रामीण से उपेंद्र सिंह, खेरागढ से कुसुमलता दीक्षित प्रत्याशी हैं।
राहुल गांधी को लगा था करेंट
इससे पहले राहुल गांधी ने आगरा में रोड शो किया था। उनका रोड शो वजीरपुरा से शुरू हुआ था और एमजी रोड, राजा की मंडी होते हुए फव्वारा पहुंचा था। यहां अग्रसेन प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान उन्हें करेंट लगने से खलबली मच गई थी। हालांकि उन्होंने बाद में करेंट लगने से इन्कार कर दिया था और राहुल गांधी पर जो तार गिरा था, उसमें करेंट नहीं था यह कहा गया था।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment