आगरालीक्स ….आगरा और मथुरा अब हेलीकाप्टर से घूम सकेंगे। आगरा में हेलीपैड की बिल्डिंग तैयार हो चुकी है।

यूपी कैबिनेट ने आगरा और मथुरा में हेलीकाप्टर सेवा की अनुमति दे दी है। आगरा में हेलीकाप्टर सेवा से ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को घूम सकेंगे। हेलीकाप्टर में बैठक स्मारकों का हवाई दर्शन किया जा सकेगा। इसी तरह से मथुरा में गोवर्धन पर्वत के साथ ही मथुरा के धार्मिक स्थल और मंदिरों का हेलीकाप्टर से हवाई दर्शन किया जा सकेगा। इसके लिए कैबिनेट ने अनुमति दे दी है।
आगरा में 4.9 करोड़ रुपये से बनी हैलीपेड बिल्डिंग
आगरा के एत्मादपुर में पांच एकड़ जमीन पर यूपीडा ने 200 वर्ग मीटर भूमि पर 4.9 करोड़ रुपये से हेलीपैड बिल्डिंग बनाई है। इसमें दो हैंगर के साथ ही यात्री विश्रामग्रह भी बनाए गए हैं। हेलीपैड का काम वर्ष 2021 में पूरा हो चुका है।
पीपीपी मोड पर होंगे संचालित, डीजीसीए से लेनी होगी अनुमति
आगरा में हेलीकाप्टर सेवा के लिए पांच कंपनियों ने टेंडर डाले थे। इसमें से एक कंपनी ने अर्हताएं पूरी कर ली, सरकार पीपीपी मॉडल पर हेलीकाप्टर सेवा का संचालन कराएगी। कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्र के अनुसार, अब डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन से हेलीकाप्टर की हवाई सेवा संबंधित अनुमतियां लेनी होगी। इसके बाद हेलीकाप्टर सेवा शुरू हो जाएगी।