आगरालीक्स….आगरा में बिजलीघर चौराहे पर बन रहे मेट्रो स्टेशन का नाम बाबा साहब के नाम पर रखे जाने की मांग. कलक्ट्रेट में घंटों अनुयायियों ने किया प्रदर्शन
आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट चल रहा है और प्रायरिटी कॉरिडोर में पहले छह स्टेशनों पर काम चल रहा है. इनमें तीन ऐलिवेटेड हैं तो तीन अंडरग्राउंड. आगरा के बिजलीघर में अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया जा रहा है जिसका नाम जामा मस्जिद के ऊपर रखा गया है, लेकिन इस स्टेशन के नाम को बदलने की मांग को लेकर आज कलक्ट्रेट में घंटों प्रदर्शन किया गया. लोग बिजलीघर चौराहा पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नामकरण बाबा साहब संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम से रखे जाने की मांग कर रहे हैं.

सोमवार को डॉ. आंबेडकर अनुयायी एकता फाउंडेशन के तहत लोगों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. अध्यक्ष आशीष प्रिंस और संयोजक एसबी दिनकर के नेतृत्व में जिले भर से बड़ी संख्या में अनुयायी 10 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. धरना देकर बैठ गए. कई घंटो हंगामे के बाद डीएम कार्यालय पर ज्ञापन दिया.
अध्यक्ष आशीष प्रिंस का कहना है कि सालों से ज्ञापन दे रहे हैं. नगर निगम द्वारा बिजलीघर चौराहे का नाम भी आंबेडकर चौक कर दिया गया है. बाबा साहब की विशाल प्रतिमा भी स्थापित है. मेट्रो स्टेशन का नाम बाबा साहब के नाम पर नही रखा गया तो दलित एकजुट होकर सबक सिखाने का काम करेंगे. संयोजक एसबी दिनकर का कहना है कि अब दलित विधायक, सांसद, मंत्रियों से आर पार की लड़ाई लड़ेंगे. समर्थन में अन्य कई संगठनों ने एक साथ मिलकर ज्ञापन दिया.