आगरालीक्स….आगरा में पीडब्ल्यूडी जेई को लूटने वाले आटो गैंग लुटेरों से हुई पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश अरेस्ट, एक के पैर में लगी गोली. ये हैं इनके नाम
आगरा में आटो में बैठाकर सवारियों को लूटने वाले आटो गैंग के लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में एक बदमाश के गोली लगी है जिसके साथ ही उसके साथी को भी अरेस्ट किया गया है. इन बदमाशों ने आगरा के कौशलपुर में रहने वाले पीडब्ल्यूडी के जेई को आटो में लूटा था और उन्हें मारपीट कर सड़क पर फेंक कर चले गए थे. एत्मादपुर पुलिस इन बदमाशों की तलाश में थी.
ये है मामला
बीती 4 जुलाई को आगरा-फिरोजाबाद हाइवे पर कुबेरपुर चौराहे के पास बदमाशों ने आगरा के कौशलपुर में रहने वाले पीडब्ल्यूडी जेई रोहित कुमार के साथ मारपीट और लूटपाट की थी. रोहित कुमार सोनभद्र अपनी पोस्टिंग पर जाने के लिए रामबाग से टूंडला के लिए आटो में बैठे थे. आटो सवार बदमाशों ने कुबेरपुर के पास इन्हें मारपीट कर लूट लिया था और इसके बाद जेई को सड़क किनारे फेंक गए थे. एत्मादपुर पुलिस मामला दर्ज कर लुटेरे की तलाश शुरू की.

डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार ने बताया कि जेई को लूटने वाले शातिर बदमाश साहिल, अरबाज खान और सोनू हैं. एक बदमाश को पहले ही पकड़ लिया था. दो फरार थे. देर रात उनके क्षेत्र से बाहर जाने की पुलिस को सूचना मिली. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र में ही बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. उसे घायल अवस्था में एसएन मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस टीम में एसीपी एत्मादपुर सौरभ सिंह, इंस्पेक्टर एत्मादपुर विजय विक्रम सिंह, एसओजी प्रभारी राजकुमार गिरी, चौकी प्रभारी छलेसर दीपक कुमार आदि शामिल रहे.