आगरालीक्स …आगरा में संजय दत्त के साथ ही उनकी पत्नी मान्यता और बच्चे भी आ गए हैं। संजय दत्त यहां फिल्म ‘भूमि’ की शूटिंग कर रहे हैं। पत्नी और बेटा बेटी के साथ संजय दत्त ने जमकर मस्ती की। मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम पर आगरा में आने से पहले उन्होंने पफोटो डाले और लिखा कि maanayataJet set go….visiting Agra……visiting love❤❤❤ #beautifullife #thankyougod #happy #agra #love #grace #positivity #dutts #instafam #shooting #bhoomi #shahraandutt #iqradutt #visitingdad
जेल से रिहा होने के बाद आगरा के बमरौली कटारा में संजय दत्त अपनी कमबैक फिल्म ‘भूमि’ की शूटिंग कर रहे हैं। शुक्रवार को संजय दत्त की पत्नी मान्यता आगरा आ गई। उनके साथ बेटी इकरा और बेटा शाहरान भी आए हैं।
आगरा में करीब दो महीने शूटिंग होनी है। दो मार्च तक तो बमरौली कटारा स्थित हवेली में ही शूटिंग का शेड्यूल है। इसके बाद ताजगंज की गलियों व मेहताब बाग में भी शूटिंग होगी। मथुरा की कुछ लोकेशन भी फिल्म यूनिट ने देखी हैं। इसके चलते संजय दत्त का परिवार यहां पर शूटिंग चलने तक रुक सकता है।
कई दृश्य फिल्माए गए।
फतेहाबाद रोड स्थित गांव बमरौली कटारा में शुरू हुई थी। पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित फिल्म की शूटिंग वाजपेयी परिवार की हवेली में हो रही है। तीसरे दिन शुक्रवार को भी यहां सुबह नौ बजे से शाम ढलने तक शूटिंग चली। इस दौरान संजय दत्त और अभिनेत्री अदिति राव पर कई दृश्य फिल्माए गए।
Leave a comment