आगरालीक्स ..किसी ने डांस पर चांस मारा तो किसी की सुरीली आवाज का जादू चला। रिदम में इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट छात्र छात्राएं जमकर थिरके, एक के बाद एक सांस्कृतिक प्रस्तुति से धूम मचाई। शुक्रवार को एसीई इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कॉलेज के वार्षिकोत्सव रिदम 2017 में स्टूडेंट आफ द ईयर अमीषा कुशवाह को चुना गया।
जय गणेश-जय गणेश और गणपति बप्पा मोरिया की प्रस्तुति से रिदम 2017 का आगाज हुआ। सरस्वती वंदना के साथ ही बॉलीवुड गानों पर बीटेक और एमबीए के छात्र छात्राओं ने एक के बाद एक प्रस्तुति से मनमोह लिया। साथी छात्रों ने हूटिंग की और ताली बजाकर उत्साह बढाकर, शानदार प्रस्तुति पर वन्स मोर वन्स मोर गूंजता रहा। मुख्य अतिथि एसडीएम एत्मादपुर सुनील कुमार वर्मा ने अपने कॉलेज के दिनों की यादें ताजा करते हुए कहा कि पढाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा निखारने और खुद को व्यक्त करने का मौका मिलता है। इन पलों की यादें ताउम्र ताजा रहती हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं को आगे बढने और बेहतर भविष्य के लिए इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के क्षेत्र में क्रिएटिव कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। निदेशक संयम अग्रवाल ने अतिथियों का परिचय दिया। अवार्ड सेरेमनी में टॉपर्स को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि एसपीआरए मंशाराम गौतम, चेयरमैन संजय गर्ग, कोकिला गर्ग, सचिव अखिल गोयल, स्मिता गोयल, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य एपी आनंद, बीपी गोयल, अभिनव, सूर्य प्रताप आदि मौजूद रहे।
टॉपर्स को किया गया सम्मानित
साहिल हुसैन, रवि खान, स्रष्टि बंसल, पूरन नारायन, गजेंद्र सिंह चौहान
अभिषेक चौरसिया, आकाश दिवाकर, ऋषभ गुप्ता, उपेंद्र सक्सेना, ज्ञानी कुमार को पुरस्कृत किया गया।
Leave a comment