आगरालीक्स ….आगरा मेट्रो में यात्रा करने का काउंटडाउन शुरू हा चुका है, ताजमहल पूर्वी गेट से मनकामेश्वर मंदिर तक मेट्रो में सफर कर सकेंगे, किराया भी तय हो गया है। जानें टिकट कितने की मिलेगी।

आगरा मेट्रो 210 दिन बाद फरवरी 2024 से आगरा में दौड़ने लगेगी, पहले चरण में ताजमहल पूर्वी गेट से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक छह किलोमीटर में मेट्रो चलेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन ने तैयारी शुरू कर दी है। यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा का कहना है कि कानपुर, लखनऊ मेट्रो में जितना किराया लिया जाता है वही किराया आगरा मेट्रो के लिए भी लागू हो सकता है। पहले कॉरीडोर में ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक 13 मेट्रो स्टेशन होंगे और 14 किलोमीटर लंबा पहला कॉरीडोर होगा। जबकि दूसरा कॉरीडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक है। इस तरह आगरा मेट्रो के दोनों कॉरीडोर में 27 स्टेशन होंगे और 29.4 किलोमीटर लंबा कॉरीडोर होगा।
10 से लेकर 60 रुपये तक किराया
आगरा मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा, यह किराया एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने के लिए लगेगा। जबकि 18 और उससे अधिक स्टेशन का सफर करने पर 60 रुपये किराया लगेगा।
2025 तक दोनों कॉरीडोर में दौड़ने लगेगी मेट्रो
आगरा में मेट्रो के दोनों कारीडिोर 2025 तक तैयार हो जाएंगे, 8380 करोड़ रुपये की लागत से दोनों कॉरीडोर तैयार किए जाएंगे। 28 मेट्रो ट्रेन चलेंगी, 27 स्टेशन हैं। इसमें से 20 एलिवेटेड और 7 भूमिगत मेट्रो स्टेशन हैं।
ये है किराया
एक स्टेशन तक 10 रुपये
दो स्टेशन तक 15 रुपये
तीन से छह स्टेशन तक 20 रुपये
सात से नौ स्टेशन तक 30 रुपये
10 से 13 स्टेशन तक 40 रुपये
14 से 17 स्टेशन तक 50 रुपये
18 या उससे अधिक स्टेशन 60 रुपये