आगरालीक्स ….रील की दीवानगी का एक और साइड इफेक्ट, युवती को हुआ युवक से प्यार, दो दिन युवक के साथ होटल में रही, इसके बाद युवती को बच्चे के साथ छोड़कर युवक भाग गया। युवती को उसके पति के साथ घर भेज दिया गया।
भोपाल की रहने वाली युवती ने गुरुवार को 112 नंबर पर फोन किया उसने बताया कि फतेहाबाद क्षेत्र का हरने वाला युवक उसे होटल में छोड़ गया है। युवती को आशा ज्योति केंद्र पहुंचाया गया, युवती के साथ उसका बच्चा भी था।
रील लाइक करते करते हुआ प्यार
आशा ज्योति केंद्र की काउंसलर अर्शी नाज ने काउंसिलिंग में बताया कि उसे रील बनाने का शोक था, वह दूसरे लोगों की रील देखकर अपनी रील बनाती थी। इसी दौरान वह फतेहाबाद क्षेत्र के रहने वाले एक युवकी रील को लाइक करने लगी। रील लाइक करते करते उसे युवक से प्यार हो गया।
लव मैरिज की, बच्चे और पैसे लेकर आ गई आगरा
पूछताछ में युवती ने बताया कि वह भोपाल की रहने वाली है और तीन साल पहले उसने लव मैरिज की थी, एक बच्चा भी है। रील बनाने वाले फतेहाबाद के रहने वाले युवक से उसे प्यार हो गया, वह उसके कहने पर अपने बच्चे और 40 हजार रुपये लेकर आगरा आ गई। आगरा में युवक ने उसे एक होटल में ठहरा दिया। उससे कहा कि दो तीन दिन में शादी कर लेंगे, दो दिन होटल में रहने के बाद वह यह कहकर चला गया कि शादी के लिए इंतजाम करके आता हूं। इसके बाद वह नहीं आया, आशा ज्योति केंद्र की काउंसलर ने युवती के पति से संपर्क किया। पति उसे अपने साथ भोपाल ले गया।