Election result 2023 live: Congress lead in MP, Counting start
Agra News : dance Teacher arrest for molesting student in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में डांस टीचर को पुलिस ने किया अरेस्ट, डांस सीखने आई किशोरी से रेप के आरोप में की गई कार्रवाई।

आगरा के लोहामंत्री क्षेत्र की रहने वाली किशोरी इसी साल अप्रैल में नौबस्ता निवासी विनोद उर्फ बिटटू से डांस सीखने गई थी, आरोप है कि एक दिन डांस टीचर ने किशोरी को जूस में नशीला पदार्थ पिला दिया। जिससे वह बेसुध हो गई। डांस टीचर ने किशोरी के साथ रेप किया, उसके अश्लील फोटो और वीडियो डांस टीचर ने ले लिए।
कई महीने तक ब्लैकमेल कर करता रहा रेप
आरोप है कि डांस टीचर अश्लील फोटो और वीडियो के माध्यम से किशोरी को ब्लैक मेल कर कई महीने तक रेप करता रहा। एक दिन उसे धमकी देकर दीवानी में ले गया और कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए। इसकी शिकायत किशोरी ने अपने परिजनों से की, उन्होंने डांस टीचर का विरोध किया तो किशोरी के भाई पर हमला बोल दिया। इस मामले में थाना लोहामंडी इंस्पेक्टर राजेश सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी डांस टीचर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।