आगरालीक्स …आगरा की एडीए हाइट्स में 14 से 60 लाख में फ्लैट, पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर एडीए दे रहा फ्लैट, जानें पूरी प्रक्रिया।
एडीए हाइट्स शास्त्रीपुरम में सात टॉवर हैं। पहले चरण में तीन टॉवर में फ्लैट की बुकिंग शुरू की गई है। आवंटन के बाद तुरंत कब्जा दिया जाएगा। यहां वन से लेकर चार बीएचके के फ्लैट हैं।
ये है प्रक्रिया
फ्लैट बुक कराने के लिए जयपुर हाउस स्थित यूनियन बैंक में 560 रुपये जमा कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक की संजय प्लेस, सदर बाजार, शाहगंज और कारगिल पेट्रोल पंप स्थित शाखा में भी रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराया जा सकता है। पंजीकरण कराने के बाद एडीए कार्यालय जयपुर हाउस में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बुकिंग फार्म ले सकते हैं, इसे भरकर एडीए कार्यालय में दोपहर एक बजे तक जमा कराना है। जो पहले फार्म भरेगा उसे फ्लैट आवंटन में वरीयता दी जाएगी।
ये है फ्लैट की कीमत
वन बीएचके 13.88 लाख
टू बीएचके 33.67 लाख
थ्री बीएचके 39.98 लाख
फॉर बीएचके 59.18 लाख
हेल्प लाइन नंबर
संपत्ति के लिए 7599329108
ई आक्शन 0562 2813374
तकनीकी सहायता 9574524058, 7026716557