अलीगढ़लीक्स… फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बड़ी बेटी हिबा नसीरुद्दीन शाह का जन्म प्रमाण पत्र जल्द जारी होगा। 50 साल पहले हुआ था जन्म।
हिबा के जन्म प्रमाण पत्र को जुलाई में किया था आवेदन
नसीरुद्दीन शाह ने जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में अपने परिचित के जरिये बेटी के जन्म प्रमाण पत्र को नगर निगम आवेदन कराया था, जिसमें शपथ पत्र मुंबई नीयर आफीसर क्लब निवासी सिने अभिनेता की बड़ी बेटी हिबा का जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया था।
नर्सिंग होम में हुआ था जन्म
आवेदन के अनुसार जन्म 20 अगस्त 1970 को टीकाराम नर्सिंग होम अलीगढ़ में हुआ है। जन्म प्रमाण पत्र 53 साल बाद मांगा गया था। इसके कारण इसकी जांच की गई। पहले आवेदन में कुछ कमियां थीं, जिसके चलते उसे खारिज कर दिया गया था।
आवेदन में लगे दस्तावेजों की गई जांच
नगर निगम ने दोबारा आवेदन मांगा था। आवेदन के बाद स्वच्छता निरीक्षक को जांच के लिए भेजा गया। स्वच्छता निरीक्षक ने सभी प्रपत्रों की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट जोनल अधिकारी को दे दी। जिसमें उल्लेख किया गया कि आवेदन में लगे दस्तावेज अपनी जगह सही हैं, लेकिन जिस नर्सिंग होम में जन्म का उल्लेख है उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग से ली जाए।
मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट का इंतजार नगर निगम ने स्वास्थ्य विभाग से मामले में रिपोर्ट मांगी थी। सीएमओ दफ्तर ने अपनी टिप्पणी के साथ अपनी रिपोर्ट दे दी है। मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट लगते ही नगर निगम प्रशासन फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बेटी का जन्म प्रमाण पत्र जारी कर देगा।