Agra News: Divisional level Khadi and village industries exhibition started
UP government will provide assistance of up to 80 thousand on the purchase of indigenous cow
लखनऊलीक्स… यूपी में स्वदेशी गाय की खरीद पर परिवहन और बीमा का खर्च उठाएगी यूपी सरकार, 80 हजार तक की मिलेगी मदद…
ट्रांसर्पोटेशन, ट्रांजिट इंश्योरेंस मद में सब्सिडी
योगी सरकार मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के तहत गोपालकों को दूसरे प्रदेशों से साहिवाल, थारपारकर, गिर एंव संकर प्रजाति की गाय खरीदने पर उन्हे ट्रांसर्पोटेशन, ट्रांजिट इंश्योरेंस एवं पशु इंश्योरेंस समेत अन्य मदों पर खर्च होने वाली धनराशि पर सब्सिडी देगी। यह सब्सिडी गौ पालकों को कुल व्यय धनराशि का 40 प्रतिशत यानी 80 हजार रुपये तक दी जाएगी।
18 मंडलों के सभी जनपदों में लागू होगी योजना
पहले चरण में यह योजना प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालय के जनपदों में लागू की जाएगी। इसके बाद इसे प्रदेश के सभी जनपदों में लागू किया जाएगा।