आगरालीक्स…आगरा में स्लिप डिस्क से पीड़ित गर्भवती की सिजेरियन डिलीवरी होनी थी Dr. Kamlesh Tandon pregnant women fitness and women wellness centre ज्वाइन किया. नॉर्मल हुई डिलीवरी. मरीज ने अनुभव किए साझा. वीडियो के लिए करें क्लिक
आगरा के दयालबाग में आरती चौहान रहती हैं. आरती ने बताया कि उसकी पहली डिलीवरी नॉर्मल हुई थी लेकिन उसके बाद वह स्लिप डिस्क से परेशान होने लगीं. इस दौरान वह दोबारा गर्भवती हुईं, लेकिन स्लिप डिस्क के कारण उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी. ऐसे में आरती ने डॉ. कमलेश टंडन टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में डॉ. वैशाली से परामर्श लिया और उन्हें अपनी परेशानी से अवगत कराया.
फिटनेस क्लास ज्वाइन की, नॉर्मल हुई डिलीवरी
डॉ. वैशाली टंडन ने आरती को Dr. Kamlesh Tandon pregnant women fitness and women wellness centre में फिटनेस क्लास ज्वाइन करने की सलाह दी जिस पर आरती ने यह क्लास ज्वाइन की. इसके कुछ दिन बाद से ही आरती को स्लिप डिस्क से आराम मिलने लगा. आरती ने वीडियो जारी कर कहा कि फिटनेस क्लास से न सिर्फ उन्हें स्लिप डिस्क की दिक्कत खत्म् हुई बल्कि उनकी यहां नॉर्मल डिलीवरी हुई है. आरती ने डॉ. वैशाली टंडन का आभार जताया.