Sunday , 22 December 2024
Home बिगलीक्स One killed as tourist bus hit shop in Agra
बिगलीक्स

One killed as tourist bus hit shop in Agra

आगरालीक्स ….आगरा में टूरिस्ट बस दुकान में जा घुसी, भीषण हादसे में एक की मौत हो गई, कई लोग घायल हैं। हादसे के बाद से पर्यटक दहशत में हैं।
आगरा में बुधवार देर रात टूरिस्ट बस शाहदरा पर डिवाइडर से टकराते हुए दुकान में जा घुसी, तेज आवाज से स्थानीय लोग आ गए। दुकान के अंदर एक युवक सो रहा था। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
दहशत में टूरिस्ट
टूरिस्ट बस में एक दर्जन पर्यटक थे, हादसे के बाद टूरिस्ट दहशत में है। रोड खाली होने के बाद भी टूरिस्ट बस के दुकान में जा घुसने पर पुलिस जांच कर रही है कि कहीं ड्राइवर को नींद तो नहीं आ गई थी।

5 मार्च को 12 घंटे में 12 मौत
आगरा में 12 घंटे में आईएसबीटी के सामने दूसरे बडे हादसे में सात और की मौत। बलूनी कोचिंग सेंटर से मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहे छात्र, कपडा कारोबारी सहित 12 घंटे में 12 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है।
शनिवार रात को आईएसबीटी के सामने आॅल्टो कार को इनोवा ने रौंद दिया था, हादसे में महिला राहगीर सहित पांच की मौत हो गई थी। 12 घंटे बाद आईएसबीटी के दूसरी तरफ यह दूसरा हादसा हुआ है। रविवार सुबह सिकंदरा की तरफ से टैंकर आ रहा था, आईएसबीटी के सामने डग्गेमार बसें खडी थी। इसके पीछे एक आॅटो खडा हुआ था, इसी बीच एक और आॅटो आया, उसने पहले से खडे आॅटो को ओवर टेक किया और डग्गेमार बस के बगल में सवारियों को उतारने लगा। इसी बीच तेज आवाज हुई, डग्गेमार बस के पीछे खडे आॅटो को टैंकर ने रौंद दिया, चंद सेकेंड में टैंकर बस के बगल में खडे एक के बाद एक चार आॅटो और एक साइकिल सवार को रौंदता हुआ चला गया।
हादसे में सात की मौत
हादसे में बलूनी पब्लिक स्कूल से मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहे अनूप शर्मा पुत्र हरी शंकर शर्मा मूल निवासी इरादतनगर, कपडा कारोबारी सतीश चंद्र गुप्ता पुत्र राम किशन निवासी महर्षिपुरम विजय पाल पुत्र नवाब सिंह निवासी गैलाना सिकंदरा, कपडा कारोबारी सतीश चंद्र गुप्ता पुत्र राम किशन निवासी महर्षिपुरम, अनिल शर्मा निवासी सिकंदरा आवास विकास कॉलोनी, योगेंद्र चौहान पुत्र हरिनाथ निवासी राधा रमन रोड मैनपुरी की शिनाख्त हो गई है। दो की शिनाख्त नहीं हुई है।
हादसे में पांच घायल
हादसे में आरबीएस से एमएससी कर रही छात्रा आरती शर्मा, विजय पाल सिंह के भाई अचेंद्र, राज कुमार, कमलेश निवासी कैलाश मोड और एक अज्ञात घायल है।
शनिवार रात को आईएसबीटी के सामने हादसे में हुई थी 5 की मौत
आगरा में भीषण हादसे में चार की मौत हो गई, एक्सीडेंट को देख रूह कांप जाएगी, दौडती इनोवा दूसरी साइड से आ रही कार गिरी, हादसे में राहगीर महिला सहित पांच की मौत हो गई
पुलिस ने बताया कि एचआर 29 एएच 8176 नंबर की इनोवा सिकंदरा की ओर से भगवान टाकीज की ओर तेज गति से जा रही थी। शनिवार को रात नौ बजे हाईवे पर आईएसबीटी के पास इनोवा बेकाबू हो गई हो गई और डिवाइडर को तोड़ते हुए भगवान टाकीज की ओर से आती ऑल्टो से टकरा गई। इनोवा की टक्कर से ऑल्टो की छत उड़ गई। ऑल्टो में सवार राकेश, उसके बेटे, भांजे और किराएदार के बेटे की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे से हाईवे पर चीत्कार मच गई। राहगीर महिला की भी इस हादसे में जान चली गई। आसपास के लोग दौड़ पड़े। उन्होंने ऑल्टो में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
राहगीर महिला सहित पांच की मौत
वहीं एक राहगीर महिला की भी इस हादसे में मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि आल्टो कार की छत उड़ गई। हाईवे पर जाम लग गया।
मृतकों में हरीपर्वत के सुल्तानगंज पुलिया निवासी राकेश कुमार (50), उनका बेटा ऋषभ (16), भांजा हाकू पुत्र रतनलाल (रोहता), किराएदार का बेटा सहित एक अज्ञात महिला है।
इनोवा में शराब की बोतलें
पुलिस ने बताया कि इनोवा में शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। माना जा रहा कि इनोवा सवार नशे में धुत थे। घटना की जानकारी पर मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। हादसे के बाद इनोवा गाड़ी में सवार चार लोग भाग खड़े हुए, जबकि एक घायल को सिकंदरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Woman live in Canada molested in Hotel by Gym trainer, FIR lodge#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में कनाडा की युवती के साथ जिम ट्रेनर...

बिगलीक्स

Agra News : 8 new cases of dengue in Agra #agra

आगरालीक्स.. Agra News : आगरा में सर्दी में डेंगू के मरीज मिल...

बिगलीक्स

Agra News : Winter vacation in SNMC, Agra till 10th January 2024#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों की...

बिगलीक्स

Agra News : Cloudy sky today in Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा में आज से बदलेगा मौसम, बादल छा सकते...