आगरालीक्स …आगरा में इनकम टैक्स सर्वे में एक्सपोर्टर ने पांच करोड सरेंडर (अघोषित आय स्वीकार करना) किए हैं। आयकर विभाग की टीम दस्तावेज खंगाल रही है।
गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने स्टोन एक्सपोर्टर और शू एक्सपोर्टर पर सर्वे किया, शुक्रवार को स्टोन कारोबारी ने पांच करोड सरेंडर कर दिए हैं। वहीं, शू एक्सपोर्टर के दस्तावेज आयकर विभाग की टीम खंगाल रही है।
आगरा में एक बडे कारोबारी ने आयकर सर्वे में एक करोड सरेंडर (अघोषित आय स्वीकार करना) किया है। आयकर विभाग की टीम ने कारोबारी के कार्यालय और घर पर 12 घंटे तक सर्वे किया। शुक्रवार को कारोबारी ने एक करोड सरेंडर कर दिया।
गुरुवार शाम को आयकर विभाग की टीम बुलियन कारोबारी पर सर्वे करने के लिए किनारी बाजार पहुंची, कारोबारी के खरीद फरोख्त के बिल देखे। कंप्यूटर हार्ड डिस्क के साथ ही दस्तावेजों की जांच की है। आगरा में नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग की टीम सर्वे और सर्च की कार्रवाई कर रही है।
चार मार्च को वाणिज्य कर विभाग का ओपी चैन्स पर सर्वे
आगरा में एक बडे ग्रुप पर वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने कार्रवाई की, पांच टीमों ने ग्रुप के तीन प्रतिष्ठानों पर खरीद बिक्री के दस्तावेज खंगाले। टीमें पांच घंटे तक दस्तावेज खंगालने में जुटी रही
शुक्रवार को लखनऊ मुख्यालय के निर्देश पर पांच टीमों ने ओपी चेंस ग्रुप के तीन प्रतिष्ठानों पर दोपहर 12 बजे कार्रवाई शुरू की। सेठ गली स्थित ओपी चेंस, ओपी चेंस प्राइवेट लिमिटेड और एमजी रोड स्थित ओपी चेंस पर करीब पांच घंटे तक चली जांच में कई कागजात ऐसे मिले हैं, जिनमें स्टॉक और बिक्री में बड़ा अंतर मिला। बुलियन के स्टॉक का खातों से मिलान नहीं हो पाया। खरीद बिक्री के लेन देन के रिकार्ड टीम ने कब्जे में ले लिए हैं। एडीशनल कमिश्नर पीके सिंह ने बताया कि कार्रवाई में जो कागजात मिले हैं, उससे टैक्स का आकलन कर जुर्माना लगाया जाएगा। आलोक सिंह, अनिमेष, केके राय, अमरनाथ यादव, प्रशांत सिंह आदि शामिल रहे।
Leave a comment