आगरालीक्स…आगरा में पुलिसकर्मी बनकर लोगों से कर रहा था वसूली, रौब जमाकर हड़काता था. असली पुलिस ने साथी सहित पकड़ा
आगरा की थाना एत्माद्दौला पुलिस ने तमंचा व कूटरचित फर्जी दस्तावेज रखने वाले दो अभियुक्तों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचा, मय कारतूस बरामद किया है.
थाना एत्माद्दौला पुलिस को सूचना मिली कि एक नीले रंग की कार में दो संदिग्ध व्यक्ति चार पुलिया से शोभानगर की तरफ जा रहे हैं. इनके पास अवैध तमंचा है. इस पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर दबिश दी और एक ही बार में दो आरोपियों को अरेसट कर लिया. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, एक जिंदा कारतूस व एक फर्जी परिचय पत्र बरामद हुआ. बड़ी बात ये है कि इनके पास से जो परिचय पत्र मिला है उत्तर प्रदेश पुलिस का था.
पकड़े गए अभियुक्त ने आरोपियों ने अपना नाम सचिन और कामरान बताया. कामरान ने बताया कि उसने यह परिचय पत्र फर्जी तरीके से लैपटॉप पर तैयार किया था और लोगों से धोखाधड़ी व ठगी करने व अवैध वसूली में प्रयोग करता है. मैं लोगों पर पुलस वाला बनकर रौब जमाता था और डरा धमका कर उनसे वसूली करता था.
पकड़े गए आरोपियों के नाम
सचिन पुत्र खेमचंद उर्फ कछेरलाल निवासी काली नगर कस्बा थाना फतेहाबाद
कामरान उर्फ सुहैल पुत्र अशफाक खां निवासी सीएनजी पंप के पीछे फतेहाबाद रोड ताजगंज आगरा