आगरालीक्स…आगरा में सजेगी आर्किटेक्ट्स की दुनिया. घर, आफिस, बिल्डिंग्स के नये डिजाइंस के साथ नामचीन ब्रांड और कंपनियां पेश करेंगी अपने प्रोजेक्ट
आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन आगरा द्वारा 15 सितंबर से फतेहाबाद रोड स्थित होटल जेपी पैलेस में तीन दिनी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आर्कीकॉन-2023 का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को बाईपास मार्ग स्थित उडुपी रेस्टोरेंट में आयोजकों द्वारा इंटरनेशनल कांफ्रेंस का पोस्टर रिलीज किया गया।
कौंसिल ऑफ़ आर्किटेक्चर के प्रेसिडेंट होंगे मुख्य अतिथि
इस मौके पर प्रेसिडेंट समीर गुप्ता विभव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस विशाल, भव्य और ज्ञानवर्धक आयोजन में भारत और ईरान सहित देश-दुनिया के जाने-माने सैकड़ों वास्तुविद, रियल एस्टेट डेवलपर्स, भवन निर्माण से जुड़े अन्य प्रोफेशनल्स, वास्तु कला के विद्यार्थी, आगरा व आसपास के जनपदों से वास्तु प्रेमी और आमजन सहभागिता करेंगे। समीर गुप्ता ने बताया कि पूरे देश की आर्किटेक्ट एसोसिएशन और निर्माण उद्योग से जुड़े अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों को भी कॉन्फ्रेंस में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि काउंसिल आफ आर्किटेक्चर के प्रेसिडेंट आर्किटेक्ट अभय विनायक पुरोहित (नागपुर) मुख्य अतिथि के रूप में कॉन्फ्रेंस को गरिमा प्रदान करेंगे।
‘कल के लिए वास्तु’ पर करेंगे विचार साझा
सचिव अमित जुनेजा और कोषाध्यक्ष अमित बघेल ने बताया कि तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में उपलब्ध विश्व स्तरीय प्लेटफार्म पर आर्किटेक्चरल फ्रेटरनिटी के विशेषज्ञ सदस्य नई तकनीकों और विचारों के प्रयोग पर बल देते हुए भविष्य के लिए वास्तु पर अपने सारगर्भित विचार, तकनीक, शोध, अनुभव, डिजाइंस और उपलब्धियों को साझा करेंगे। सभी विशेषज्ञ वक्ताओं का वास्तु की सस्टेनेबिलिटी यानी स्थिरता और निरंतरता पर विशेष फोकस रहेगा। विभिन्न सत्रों में आर्किटेक्चर के क्षेत्र में अधुनातन विकास और तकनीकी परिवर्तनों पर भी व्याख्यान होंगे।
यह रहेंगे प्रमुख स्पीकर्स
उन्होंने बताया कि स्कूल आफ प्लैनिंग एंड आर्किटेक्चर दिल्ली के हेड अमित हजेला, रुड़की के वरिष्ठ शिक्षाविद एससी हांडा, कौंसिल ऑफ़ आर्किटेक्चर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजानंद राम, आईआईए यूपी के अध्यक्ष संदीप सारस्वत, जाने माने आर्किटेक्ट चरणजीत शाह, क्रिस्टोफर कॉर्ल्स, संगीत शर्मा, शिरीष बेरी, चित्रा विश्वनाथ और नितिन किल्ला वाला प्रमुख स्पीकर्स के रूप में शामिल रहेंगे।
स्वर्णिम अतीत से भी सीखेंगे वास्तु का पाठ
आर्कीकौन-2023 के समन्वयक सुनील चतुर्वेदी और येशवीर सिंह ने बताया कि इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में गौरवशाली, स्वर्णिम और समृद्ध ऐतिहासिक वास्तु को विशेष रुप से शोकेस किया जाएगा। विशेषकर दुनिया के सात आश्चर्यों में से एक ताजमहल के साये में यह विमर्श और भी अर्थपूर्ण और महत्वपूर्ण हो जाएगा जब देश- दुनिया के विशेषज्ञ आज की दुनिया में ऐतिहासिक वास्तु की प्रासंगिकता पर चर्चा करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर की लगेगी विशाल-ऐतिहासिक प्रदर्शनी, हर दिन रहेगा 5 से 10 हजार लोगों का फुटफौल
समन्वयक सिद्धार्थ शर्मा और अनुराग खंडेलवाल ने बताया कि कांफ्रेंस के दौरान आगरा के इतिहास में अभी तक की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी लगेगी। इसमें 80 स्टॉल्स पर देश- विदेश की नामी-गिरामी कंपनियां और ब्रांड्स इनोवेटिव बिल्डिंग मटेरियल और तकनीक का प्रदर्शन करेंगे। लेटेस्ट कंस्ट्रक्शन मैटेरियल पर विशेष फोकस रहेगा। कंपनियों को अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स शोकेस करने और देश भर से आए प्रतिनिधियों से वन टू वन संवाद करने का सुअवसर मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदर्शनी में आगरा और आसपास से हर दिन 5 से 10 हजार लोगों का फुटफौल रहेगा।
यह भी हैं शामिल
तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की तैयारियों में संयुक्त सचिव आकाश गोयल, कार्यकारिणी सदस्य अजय शर्मा, अवंतिका शर्मा, अनुभव दीक्षित, प्रीतम सिंह, अनुज सारस्वत और जसप्रीत सिंह भी जुटे हुए हैं।