आगरालीक्स… आगरा में मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के लिए अतिथि प्रवक्ताओं की भर्ती, जानें प्रक्रिया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार के अनुसार, मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के लिए यूपीएससी/यूपीपीएससी, जेईई, नीट, एनडीए/सीडीएस की तैयारी कराने के लिए अतिथि प्रवक्ताओं का चयन किया जा रहा है। इसके लिए साक्षात्कार 19 सितंबर को 12 बजे विकास भवन, संजय प्लेस, आगरा होंगे। इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी , मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत अतिथि प्रवक्ताओं हेतु आवेदन करने वाले समस्त अभ्यर्थी निर्धारित को विकास भवन संजय प्लेस आगरा में अपरान्ह 12ः00 बजे मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में अपने समस्त मूल दस्तावेजों व अनुभव प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित हों।