Wednesday , 8 January 2025
Home आगरा Agra News: ‘Yamraj’ stopped those driving without wearing helmet in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: ‘Yamraj’ stopped those driving without wearing helmet in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हेलमेट न पहनकर बाइक चलाने वालों के सामने आए ‘यमराज’. कहा—यम हैं हम, हेलमेट नहीं पहना तो चलो हमारे संग

भारत विकास परिषद संस्कार शाखा आगरा द्वारा शहर में लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करने के लिए अनोखा प्रयास किया गया है. वपाहन चालकों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने को यमराज का सहारा लिया गया. इसमें एक व्यक्ति का यमराज के भेष में सड़क पर उतारा गया और अभियान चलाया गया. विकल चौक पर भारत विकास परिषद आगरा संस्कार शाखा के बैनर तले यमराज जी द्वारा चौराहे पर यातायात को नियंत्रित किया गया जिसमें बिना हेलमेट पहने हुए लोगों को उन्होंने चेतावनी दी यदि हेलमेट नहीं पहनोगे तो तुम्हें मैं ले जाऊंगा और जो लोग बिना सीट बेल्ट के थे उनको भी चेतावनी दी की सीट बेल्ट लगाना आवश्यक है आपके जीवन के लिए.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी अरुण चंद्रा ने कहा कि सभी लोगों को यातायात की जानकारी होना आज आवश्यक है. आदमी घर से निकलता है उम्मीदें लेकर और यदि अपनी सुरक्षा को साथ में नहीं लेकर चलेगा तो उसका घर वापस लौटना अनिश्चित होता है. एक लाख की मोटर साईकल लोग खरीदते है लेकिन हेलमेट सस्ता रखते है. सिर्फ चालान से बचने के लिये यदि आपका बच्चा बाईक लेकर घर से बिना हेलमेट के निकलता है तो उसे जरूर टोकें. आजकल 18 साल के बच्चे स्कूल बिना हेलमेट बिना लाईसेंस के एक्टिवा मोटर साईकल लेकर जाते है.

पार्षद मुरारी लाल गोयल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये बताया सेवा आगरा द्वारा लगातार हेलमेट वितरण समय समय पर किया जाता है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक डॉ. केडी गुप्ता, अध्यक्ष मनोज अग्रवाल पोली भाई, सचिव जतिन अग्रवाल, संयोजक संतोष मित्तल, मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल, उमेश कंसल, पंकज अग्रवाल, बबिता पाठक, अनिता गौतम, टीएसटी टीम से सुनील खेत्रपाल, आनन्द शर्मा, धर्मवीर कौशिक, अमर राजावत आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन विकास मोहन बंसल ने किया.

Related Articles

टॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

A hanging bridge will be built on the Chambal river on the lines of Mumbai, between Etawah and Bhind, Agra will also benefit, work will start from this month

आगरालीक्स…चंबल नदी पर इटावा और भिंड़ के बीच बनेगा हैंगिंग ब्रिज। आगरा...

आगरा

Obituaries of Agra on 8th January 2025#Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज आठ जनवरी को 2024 को उठावनी और...

agraleaksटॉप न्यूज़

Taj Mahotsav 2025: Divisional Commissioner angry over the list of artists and programs not being prepared…#agranews

आगरालीक्स….ताज महोत्सव के कलाकारों और कार्यक्रमों की सूची तैयार न होने पर...

आगरा

Agra News: Kavi Sammelan will be held in Agra on National Youth Day….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में राष्ट्रीय युवा दिवस पर होगा कवि सम्मेलन. देश के प्रसिद्ध...