आगरालीक्स ….आगरा में बैंक मैनेजर की हत्या के आरोप में साले के बाद पुलिस ने पत्नी और ससुर को किया पकड़ा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला था हत्या का मामला।
आगरा के शमसाबाद रोड स्थित रामरघु एग्जोटिका कॉलोनी में रहने वाले बैंक मैनेजर सचिन उपाध्याय के 12 अक्टूबर को घर पर ही सुसाइड करने की पुलिस को सूचना मिली थी। पोस्टमार्टम में मौत का कारण गला दबाना आया, इसके बाद बैंक मैनेजर के पिता केशव देव शर्मा की तरफ से बहू प्रियंका, साला क्रष्णा और ससुर कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजेश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने क्रष्णा को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था।
प्रयागराज से अरेस्ट की गई पत्नी और ससुर
पुलिस को सूचना मिली की बैंक मैनेजर की पत्नी प्रियंका और ससुर ब्रजेश रावत प्रयागराज में हाईकोर्ट से राहत लेने के लिए पहुंचे हैं। पुलिस ने दोनों को प्रयागराज से अरेस्ट कर लिया और उन्हें आगरा ले आए।