आगरालीक्स… आगरा के रिच होम स्टे की महिला कर्मचारी के साथ गैंग रेप में बड़ा खुलासा। पहले एक ग्राहक के साथ कमरे में बंद कर दिया, उसने रेप किया। शराब पिलाई, अन्य युवकों ने रेप किया, विरोध पर पीटा, महिला सहित पांच अरेस्ट।
आगरा के बसई चौकी, ताजगंज स्थित रिच होम स्टे एंड रेस्टोरेंट में डेढ़ महीने से युवती काम कर रही थी। 11 नवंबर की रात को युवती को रिच होम स्टे में दीपावली की पूजा और मिठाई देने के लिए बुलाया गया। यहां जितेंद्र, सोनू, मनीष, रवि, छोटू, रिया, अशोक के अलावा दो और लोग थे। उन्होंने दो ग्राहक से पांच हजार रुपये दिलाने के लिए कहा, उसे एक ग्राहक के साथ कमरे में बंद कर दिया। उसने रेप किया, कमरे से बाहर निकल कर जाने लगी तो उसे पकड़ लिया। शराब पिला दी, जबरन रात में होटल में रुकने के लिए का दबाव बनाया, विरोध करने पर पिटाई की। उसके कपड़े फाड़ दिए।
चीख पुकार होने पर स्थानीय लोगों ने बचाया
रिच होम स्टे से युवती की चीख पुकार सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे बचाया। एसीपी सदर सर्किल अर्चना सिंह के अनुसार, रवि राठौर, जितेंद्र राठौर, देव किशोर, मनीष कुमार, सोनू, अशोक और रिया को अरेस्ट कर लिया है।
युवती का वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल
युवती ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह डेढ़ साल पहले नौकरी के लिए एक होटल में पहुंची, संचालक ने 10 हजार रुपये महीने की नौकरी पर रख लिया। उसका न्यूड वीडियो बना लिया, ब्लैकमेल कर स्पा सेंटर खोलकर उससे देह व्यापार कराया। पुलिस कार्रवाई के बाद स्पा सेंटर बंद हो गए। इसके बाद आरोपियों ने रिच होम स्टे किराए पर लिया और इसमें भी देह व्यापार कराने लगे।