आगरालीक्स…आगरा के सभी स्कूलों में कल अवकाश रहेगा. पेरेंट्स के पास आने लगे छुट्टी के मैसेज…पढ़ें छुट्टी को लेकर प्रशासन के सख्त आदेश
आगरा में कल शहीदी पर्व को लेकर स्कूलों में अवकाश रहेगा. प्रशासन की ओर से सभी स्कूलों में 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहादत दिवस को लेकर छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए हैं. शाम तक पेरेंट्स के पास छुट्टी के मैसेज स्कूल की ओर से आना शुरू हो गए.
जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने आदेश जारी किए हैं कि गुरु तेग बहादुर जी के शहीद दिवस पर शुक्रवार 24 नवंबर 2023 को सभी स्कूल बंद रहेंगे. सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसके बाद भी स्कूल खोले जाते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
