आगरालीक्स…आगरा में सहालग शुरू होते ही लगने लगा जाम. जहां—जहां से निकल रहीं बारातें, पीछे—पीछे लग रहा जाम. सबसे बुरा हाल इस रोड का
आगरा में सहालग शुरू होते ही सबसे बड़ी समस्या जाम की आने लगी है. जहां देखों वहां जाम लगा हुआ मिल रहा है. देवठान वाले दिन आगरा में 800 से 1000 शादियां हुईं. ऐसे में जहां—जहां से बारात निकली, उसके कारण जाम की स्थिति बनती रही. आज भी तगड़ा सहालग है और शहर के कई बाजारों और मार्गों में जाम लगा रहा. कई जगह तो लोग जाम के कारण परेशान रहे. आगरा में सबसे ज्यादा बुरा हाल फतेहाबाद मार्ग का रहा. गुरुवार को तो यहां इतना अधिक जाम रहा कि लोगों को कुछ ही दूरी तक पहुंचने में घंटों लग गए.
इन मार्गों पर सबसे अधिक लग रहा जाम
शाहगंज, न्यू आगरा, फतेहाबाद मार्ग, बोदला, लोहामंडी रोड, पुराना आगरा. कमला नगर, टेढ़ी बगिया.
चौराहों पर पुलिस भी एक्टिव
इधर जाम की स्थिति न बने इसके लिए यातायात पुलिस भी एक्टिव हो गई है. चौराहों पर जाम लगने से पहले ही उसके समाधान के लिए पुलिसकर्मी एक्टिव हो जाते हैं और यातायात को सुचारू किया जाता है.