आगरालीक्स…आगरा में पकड़ा गया सॉल्वर गैंग. छह सदस्य गिरफ्तार, दो भाग निकले. फिंगर प्रिंट क्लोन, बायोमेट्रिक मशीन, कलर प्रिंटर, लेमीनेटर सहित कैश और मोबाइल भी बरामद
आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना एत्मादपुर में देव कॉलेज व आसपास के अन्य कॉलेजों में रुपये लेकर अभ्यर्थियों के स्थ्ज्ञान पर दूसरों को बैठाकर परीक्षा कराने वाले सॉल्वर गैंग के छह सदस्यों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनको यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज के पास से अरेस्ट किया है. यहां से गैंग के दो सदस्य भाग निकले. पुलिस ने इनके पास से एक कलर प्रिंटर, एक लैमिनेटर, 45 हजार रुपये, नौ मोबाइल फोन, बायोमीट्रिक मशीन, दो लैपटॉप, 38 आधार कार्ड, 39 फिंगर प्रिंट क्लोन सहित अन्य सामान बरामद किया है. एत्मादपुर पुलिस के अनुसार छलेसर चौकी प्रभारी व सर्विलांस टीम ने इन बदमाशों को अरेस्ट किया है.
पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्यों के ये हैं नाम
आकाश निवासी गांव मक्खनपुर फिरोजाबाद
सतेंद्र सिंह निवासी गोपालपुर बाह
राजू उर्फ राजीव निवासी स्टेशन रोड टूंडला
रामावतार निवासी ग्राम सुनारी थाना सिकंदरा
कीर्ति प्रधान निवासी ग्राम सुनारी थाना सिकंदरा
अजय यादव निवासी नगला रामबक्स एत्मादपुर
भागे बदमाशों के नाम
रोहित निवासी मक्खनपुर फिरोजाबाद
जीतू निवासी इटावा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी लोग देव कॉलेज व अन्य परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी के स्थान पर सॉल्वर को परीक्षा दिलवाते हैं. इसके लिए आधार कार्ड पर सॉल्वर की फोटो लगाते हैं और फिंगर प्रिंट की क्लोन बना लेते हैं और इसके बदले मोटी रकम वसूलते हैं.