Saturday , 19 April 2025
Home आगरा Agra News: Band Baaza played for one and a half hour in Municipal Corporation, unique performance by SP and BSP councilors…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Band Baaza played for one and a half hour in Municipal Corporation, unique performance by SP and BSP councilors…#agranews

आगरालीक्स…आगरा नगर निगम में डेढ़ घंटे तक बजा बैंड बाजा. शादियों के सीजन में नगर निगम में ढोल नगाड़ों का शोर सुना तो लोग भी चौंके…जानें क्या है मामला

शादियों का सीजन चल रहा है. हर जगह बैंड बाजा और नाच गाना चल रहा है. लेकिन आज आगरा में लोग उस समय चौंक गए जब उन्होंने नगर निगम के अंदर बैंड बाजा बजने की आवाज सुनी. लोग ही नहीं नगर निगम के अंदर बैठे अधिकारी और कर्मचारी भी इन आवाजों को सुनकर अपने आफिस से बाहर निकल आए. मालूम हुआ कि पार्षदों द्वारा अपनी मांग व आवाज को लेकर इस तरह का अनोखा प्रदर्शन किया जा रहा है. जब नगर आयुक्त बाहर आए तब जाकर बैंड की आवाज शांत हो सकी. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक बैंड बजता रहा.

जानिए क्या है मामला
दरअसल आज आगरा नगर निगम में अनोखा प्रदर्शन करने वाले कोई और नहीं बल्कि बसपा और सपा के पार्षद थे. इन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नगर निगम के अफसरों की शिथिलता के चलते शहर की बिजली और सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है. आगरा में शहर की सरकार को बने छह महीने का वक्त पूरा हो चुका है लेकिन नगर निगम के अधिकारी अपने मूल कर्तव्यों को भूल गए हैं. कई महीनों से श्हार की विद्युत ​व्यवस्था चौपट है और चारों तरफ गंदगी का आलम है.
बसपा पार्षद दल के नेता मोहम्मद सोहेल कुरैशी का कहना है कि उनके वार्ड संख्या 100 नाई की मंडी में पिछले एक महीने से निगम का एक भी कर्मचारी बिजली व्यवस्था को ठीक करने के लिए नहीं पहुंचा है. दिवाली के समय में भी क्षेत्र में अंधेरा था. उनका कहना है कि निगम के सभी 100 वार्डों में 20 से 25 ऐसे बिजली खंबे हैं जिन पर कई महीनों से लाइट बंद पड़ी है. कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.

उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी बीएसपी और समाजवादी पार्टी के पार्षदों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करते हैं. क्षेत्र में गंदगी जगह जगह पसनी है. नगर निगम के अधिकारी ​बीजेपी के क्षेत्र में तो काम करा देते हैं लेकिन बीएसपी और सपा के क्षेत्र में कोई सुनवाई नहीं होती है. शहर की नालियां बजबजा रही हैं. कूड़े के ढेर लगे हैं.

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: On the assurance of the chairperson of the State Women’s Commission, the women’s protest against the liquor shop ended…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शराब ठेका हटाने के लिए 12 साल की बच्ची 15...

टॉप न्यूज़

Agra News: Two friends died in an accident on Agra-Jaipur highway…#agranews

आगरालीक्स…आगरा—जयपुर हाइवे पर दो दोस्तों की एक्सीडेंट में मौत. परिजनों में मचा...

आगरा

Agra News: The effect of stories on the mind was explained in the Mental Health Carnival going on in Agra…#agranews

आगरालीक्स…बच्चों को कहानियां जरूर सुनाएं. कहानियां ही बच्चों को संस्कृति, प्रकृति और...

agraleaksआगरा

Agra News: Rotary Club of Agra provided financial aid of Rs 3.66 lakh to SPCA Gaushala…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में गायों की देखभाल के लिए रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा ने...

error: Content is protected !!