आगरालीक्स…आगरा में अखिल विश्व गायत्री परिवार का 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कल से. 10 दिसंबर तक डीएवी डिग्री कॉलेज में होगा महायज्ञ
अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में “राष्ट्र जागरण अभियान 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ” का आयोजन कल 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आगरा के कुंडौल स्थित दयानन्द आर्य वैदिक महाविद्यालय (डी ए वी डिग्री कॉलेज) परिसर में होने जा रहा है। प्रेस वार्ता में गायत्री परिवार जिला आगरा के समन्वयक सुरेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार कार्यक्रम की व्यापकता के लिए आयोजन स्थल के आस-पास 51 गाँवों में आमन्त्रण करने हेतु द्वार-द्वार पहुँचकर जनसम्पर्क किया जा रहा है। देवपरिवार पंजीकरण सूची के लिए पुराने साधक परिवारों के साथ-साथ नये घरों में देवस्थापना, अन्नघट-धर्मघट स्थापना, साहित्य-ज्ञानमन्दिर स्थापना एवं विभिन्न संस्कारों के भी पंजीयन किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम विधिवत सम्पन्न करने के लिए सभी की स्वीकृति एवं कार्यरुचि के अनुसार भावनाशील, जिम्मेदार परिजनों की एक निम्नलिखित स्थानीय समिति का गठन किया गया। जिसमें श्रीकृष्ण शर्मा, ठा० नाहर सिंह, डॉ० अतुल कुलश्रेष्ठ, प्रमोद कुमार धाकरे, अनिल तिवारी, कृपाल सिंह बघेल, अनन्त शर्मा (कान्हा), बैजनाथ “परिव्राजक”, सुमन शर्मा, सुमन सिसौदिया, अनुराधा तिवारी, अनीता चौहान, गायत्री वर्मा शामिल हैं। प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी डॉ० अतुल कुलश्रेष्ठ भी मौजूद रहे।