नईदिल्लीलीक्स.. फिल्म अभिनेता शाहरुख़ ख़ान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को गुटखा कंपनियों के उत्पादों का विज्ञापन करने के मामले में केंद्र सरकार ने नोटिस भेजा है।
केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच को दी जानकारी
इस मामले में एक अवमानना याचिका का जवाब देते हुए केंद्र सरकार ने इलाहाबाद की लखनऊ बेंच को नोटिस भेजे जाने की जानकारी दी है।
हाईकोर्ट में सुनवाई मई में होगी
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक़ केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है, इसलिए हाईकोर्ट में दाखिल में त्वरित याचिका खारिज कर देनी चाहिए। हाईकोर्ट में अब सुनवाई 9 मई 2024 को होगी।
सेलिब्रिटी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की थी
याचिका दायर करने वालों का कहना है कि उन अभिनेताओं और सेलिब्रिटी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्हें हाई प्रोफाइल पुरस्कार दिए जाते हैं लेकिन वो गुटखा कंपनियों का लिए विज्ञापन करते हैं।