आगरालीक्स… आगरा में आशाओं को गिफ्ट बांटने पर हॉस्पिटल में छापा, बेसमेंट में भर्ती मिली प्रसूताएं, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई।
आगरा में शनिवार को रॉयल मल्टीसुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ट्रांस यमुना कॉलोनी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में आशा गिफ्ट लेकर बाहर निकल रही थी। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि वीडियो वायरल होने पर रॉयल मल्टीसुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ट्रांस यमुना कॉलोनी में छापा मारा गया। हॉस्पिटल संचालक राहुल शर्मा से पूछताछ की गई। हॉस्पिटल से आशाओं की सूची भी मिली है और डीबीआर जब्त कर ली है।
नहीं मिला कोई डॉक्टर
हॉस्पिटल में प्रसव कराए जा रहे थे, प्रसूता के साथ ही अन्य मरीज भर्ती थे लेकिन कोई डॉक्टर इलाज के लिए उपलब्ध नहीं था। हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को दूसरी जगह भेजा गया है। साथ ही इलाज पर रोक लगा दी है। जांच की जा रही है।
सीसीटीवी की जांच से खुलेगा मामला
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि सीसीटीवी की जांच कराई जाएगी, इससे हॉस्पिटल में इलाज करने के लिए डॉक्टर आ रहे हैं या नहीं यह पता चल जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी। मरीजों की सौदेबाजी करने वाले एंबुलेंस चालक और आशाओं के साथ ही हॉस्पिटल संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।