आगरालीक्स…आगरा सहित पूरे प्रदेश में अब रोडवेज की जनरथ, शताब्दी, वोल्वो बसों का किराया हो गया है कम. जानें कितना हुआ किराया कम
आगरा सहित पूरे प्रदेश में संचालित उत्तर प्रदेश रोडवेज की एसी बसों का किराया आज से कम कर दिया गया है. टिकटों के दाम में दस प्रतिशत की कमी गई है. अगर आप यूपी रोडवेज की एसी बसों जैसे जनरथ, शताब्दी, वोल्वो से कहीं सफर पर जाते हैं तो आपसे किराये पर दस प्रतिशत कम का टिकट बनेगा. आगरा रोडवेज के चंद्रहंस का कहना है एसी बसों में 10 प्रतिशत की कमी आज से की गई है.
फरवरी 2023 में परिवहन निगम प्रशासन की ओर से नुकसान का हवाला देते हुए किराए में बढ़ोतरी की गई थी. हालांकि जब निगम की ओर से यात्रियों की संख्या व टिकटों से हुई आय का आंकन कराया गया तो नतीजे सिफर रहे. यात्रियों की संख्या में उम्मीद के अनुसार वृद्धि नहीं हुई, यही वजह रही कि राजधानी बसों का किराया सामान्य बसों से दस प्रतिशत अधिक था. यात्री नहीं मिलने के कारण उनका किराया भी निगम प्रशासन को कम करना पड़ा. इसी क्रम में निगम प्रशासन की ओर से एसी बसों जनरथ, शताब्दी और वोल्वो आदि का किराया कम करने का निर्णय लिया गया, जिसे आज से लागू कर दिया गया है.