आगरालीक्स…. आगरा में मां चामुंडा देवी मंदिर में गेट का ताला तोड़कर घुसा चोर, सीसीटीवी में चोर दान पात्रों के ताले तोड़ते हुए दिखाई दिया।
आगरा के एमजी रोड पर धाकरान चौराहे पर मां चामुंडा देवी मंदिर है। सोमवार सुबह पुजारी हरिओम शास्त्री मंदिर में पहुंचे, मंदिर के ताले टूटे हुए थे, दानपात्रों के भी ताले टूटे हुए थे।
सूचना पर पुलिस पहुंच गई, सीसीटीवी में मंदिर के ताले तोड़कर अंदर घुसता हुआ एक चोर दिखाई दिया। चोर ने दान पात्र के ताले तोड़कर उसमें से कैश निकाल लिया और चला गया। पुलिस जांच में जुटी है।